गोड्डा के समाहरणालय परिसर की पार्किंग में आग लगने से पांच गाड़ियां जली
गोड्डा के पांडुबथान स्थित समाहरणालय परिसर में शनिवार को एक कार में आग लग गई। तेज धूप और तापमान के कारण आग ने पास की 3 बाइक और एक स्कूटी को भी जला दिया। अग्निशमन टीम ने आग बुझाने में सफलता पाई, लेकिन...

गोड्डा। गोड्डा के पांडुबथान स्थित समाहरणालय परिसर में शनिवार दोपहर 2 बजे के करीब एक कार में अचानक आग लग गई , जिस कारण कार के बगल में लगे 3 बाइक और एक स्कूटी भी जलकर पूरी तरह खाक हो गई । बताया जा रहा है की तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण ये आग लगी है । आग लगने की सूचना के बाद अग्निशमन को बुलाया गया । मौके पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू भी पा लिया गया , लेकिन आग इतनी भयावह थी की एक स्विफ्ट डिजायर कार , दो बुलेट बाइक , एक होंडा शाइन और एक स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गया । इस आगजनी की घटना से पूरे समाहरणालय परिसर में भी अफरा तफरी का माहौल हो गया था । लोग अपने कार्यालय से निकलकर आगजनी की भयावह तस्वीर देख रहे थे । ये घटना दोपहर 2 बजे के करीब की बताई जा रही है , जब तेज धुप और तापमान 40 डिग्री के ऊपर था । गाड़ी मालिकों ने बताया की वो लोग अपने ऑफिस में कार्य कर रहे थे । इस बीच जब सूचना मिली कि आग लग गई है , तो जाकर नीचे देखा तो पता चला कि उनकी ही गाड़ी में आग लगी है । इस आगजनी की घटना में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत पुलिस कर्मी आजाद सिंह की स्कुटी सहित जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में कार्यरत कर्मी अभय भगत, दीपक मिश्रा की बाईक भी जल गई । आग लगने के बाद कर्मी काफी देर तक परेशान रहे ,जले वाहन मालिकों ने थाने में आगलगी की सूचना दी हैं इसमें तकरीबन 15-20 लाख का नुकसान बताया जाता है । बता दे की आग लगने के बाद हंगामा होने पर कुछ लोग जुटे जरूर लेकिन आग बुझाने के उपाय नहीं किए गए , जिससे सभी वाहनो में तेजी से आग पकड लिया तथा देखते ही देखते वाहन जलकर राख हो गए । समाहरणालय परिसर के अंदर कर्मी और आम लोग आगलगी की घटना का वीडियो बनाने में जुट गए । वहीं कर्मी जिनके वाहन में आग लगी वे परेशान रहे तथा आग बुझाने के उपायों को लेकर इधर उधर दौड़ते रहे। इस घटना के बाद कर्मी और आम लोगों से जिला प्रशासन से समाहरणालय परिसर के पार्किंग में शेड लगाने की भी मांग की है , ताकि इस तेज धूप से गाड़ियों की बचाया जा सके ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।