व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित लोक अदालत में 14 मामलों का निष्पादन
गोड्डा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें 14 वादों का त्वरित निष्पादन करते हुए 88000 रुपए वसूल किए गए। छह न्यायिक बेंचों के माध्यम से विभिन्न मामलों की...

गोड्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न मामले से संबंधित 14 वादों का निष्पादन कर 88000 वसूल किए गए। निष्पादित मामले में क्रिमिनल कंपाउंडेबल के तीन व बिजली के दस मामले का निष्पादन कर 88000 रूपये वसूल किए गए। वहीं एफएफ के एक मामले का निष्पादन किया गया। इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर छह न्यायिक बेंच का गठन किया गया था। प्रथम न्यायिक बेंच पर परिवार वाद, मेट्रीमोनियल वाद एवं भारतीय दंड विधान की धारा 125 से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। इसकी सुनवाई परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय एवं चीफ एलएडीसी संजय कुमार सहाय ने किया। दूसरे न्यायिक बेंच पर बिजली से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। इस बैंच पर जिला द्वितीय निरुपम कुमार एवं एलएडीसी राहुल कुमार सुनवाई कर रहे थे। तृतीय न्यायिक बेंच पर एमएसीटी, सिविल व क्रिमिनल अपील, राजस्व , श्रम विभाग सहित अन्य ट्रिब्यूनल से संबंधित विवादों की सुनवाई हुई। इसकी सुनवाई जिला जज तृतीय रीचा श्रीवास्तव एवं एलएडीसी रीतेश कुमार सिंह ने किया। चौथे न्यायिक बेंच पर सीजेएम कोर्ट , सबजज पंचम प्रवीण उरांव कोर्ट , एवं एसडीजेएम कोर्ट से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। इसकी सुनवाई मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिभूषण शर्मा एवं एलएडीसी अजीत कुमार ने किया। पांचवीं न्यायिक बेंच पर सबजज प्रथम, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अमित बंसल एवं सबजज तृतीय कोर्ट के मामले की सुनवाई हुई। इस बेंच पर सबजज तृतीय रेमी प्रफुल्ल बा एवं एलएडीसी आयूष राज सुनवाई कर रहे थे। छठे न्यायिक बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कल्याण, खालिद रसीद अली अहमद, सतीश कुमार मुंडा, मुक्ति भगत कोर्ट से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। इसकी सुनवाई प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी खालिद रसीद अलि अहमद एवं एलएडीसी लीली कुमारी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।