Son Kills Father Over Alcohol Dispute in Boharijor बेटे ने पिता की पीट-पीट कर की हत्या, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsSon Kills Father Over Alcohol Dispute in Boharijor

बेटे ने पिता की पीट-पीट कर की हत्या

बोआरीजोर में एक दिल दहला देने वाली घटना में बेटे ने शराब के मामूली विवाद के चलते अपने 60 वर्षीय पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के समय पिता शराब पी चुका था, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाThu, 24 April 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
 बेटे ने पिता की पीट-पीट कर की हत्या

बोआरीजोर। बोआरीजोर थाना से मानवता को शर्मसार करते हुए दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आया है। जहां थाना क्षेत्र के ढोढरी में मामूली शराब को लेकर हुए झगड़ा में बेटे ने अपने 60 वर्षीय पिता को लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। घटना को लेकर मृतक की पत्नी ताला मोय मुर्मू ने बताया कि पति बबलू सोरेन व बड़ा बेटा वरण सोरेन दोनों मिलकर खाट बनाकर बेचने का काम करते थे। मंगलवार को एक खाट तैयार कर पति बचने के लिए गया हुआ था। इसके बाद शाम को वापस आने में कुछ पैसे से शराब पिता ने शराब पी ली। जिसकी जानकारी होने पर बेटे ने कहा कि खाट बेचकर आने में लेट कैसे हो गया। इसी दौरान पैसा बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। साथ ही बेटे ने कहा कि अकेले शराब कैसे पी लिए। जिसके बाद गुस्से से आग बबूला होकर वहीं पड़े लाठी डंडे से बुरी तरह पिता को पीटने लगा। बीच बचाव करने पहुंची मां को भी पिटाई कर दी। जिसके बाद मां डरकर वहां से भाग गई। इसके बाद पिता के सर पर लाठी से प्रहार किया पिता की वही तड़प तड़प कर मौत हो गई। सुबह जब मृतक की पत्नी पहुंची तो देखा की पति जमीन पर पड़ा हुआ है। और बेटा खाट पर लेटा है। जब पति को उठाने गई तो देखा कि पति की मृत्यु हो गई है। इसके बाद इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दिया गया। जब तक गांव वाले वहां पहुंचे तब तक आरोपी बेटा वहां से फरार हो गया। इसके बाद इसकी सूचना थाना को दिया गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार, एसआई सुरेश बिरुली, एएसआई प्रवीण कुमार, संतोष शाह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी प्राप्त की। इसके बाद पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया। इधर मौके पर जुटे लोगों ने बताया की अक्सर बाप बेटा दोनों एक साथ शराब पीते थे। जिसको लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा होती रहती थी। छोटा बेटा अपने परिवार के साथ ससुराल में रहता है। इधर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक की पत्नी के दिए आवेदन पर कांड संख्या 17/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।