बंद घर का ताला तोड़ हजारों की चोरी
खोरीमहुआ के रजपुरा गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर हजारों की सामग्री चुरा ली। पीड़ित खुर्शीद आलम का बेटा गुलजार आलम केरल में रहता है। घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला और सामान बिखरा पड़ा...

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। हीरोडीह थाना क्षेत्र के रजपुरा ग्राम में अज्ञात चोरों ने मंगलवार देर रात घर का ताला तोड़कर हजारों की सामग्री की चोरी करली। पीड़ित खुर्शीद आलम ने बताया कि उनका पुत्र गुलजार आलम अपने भाईयों से अलग होकर इस घर में रहता था। फिलहाल वह घर में ताला बंद कर केरला में अपने परिवार के साथ रहता है। बुधवार सुबह लोगों की नजर घर के दरवाजे पर पड़ी तो दरवाजा खुला हुआ था। इसकी जानकारी लोगों ने हमें दी। जिसके बाद घर में घुस कर देखा तो आलमीरा तथा बक्सा का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ देख समझते देर नहीं हुई कि घर में चोरी हो गयी है। जिसके बाद केरल में रह रहे अपने पुत्र तथा बहू को बताया। जिससे पता चला कि पिछले वर्ष हुई शादी में मिले जेवर, बर्तन वगैरह की चोरी हो गयी। वहीं खबर लिखे जाने तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।