Burglars Break Into House in Rajpura Village Valuable Items Stolen बंद घर का ताला तोड़ हजारों की चोरी, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBurglars Break Into House in Rajpura Village Valuable Items Stolen

बंद घर का ताला तोड़ हजारों की चोरी

खोरीमहुआ के रजपुरा गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर हजारों की सामग्री चुरा ली। पीड़ित खुर्शीद आलम का बेटा गुलजार आलम केरल में रहता है। घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला और सामान बिखरा पड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 27 March 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
बंद घर का ताला तोड़ हजारों की चोरी

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। हीरोडीह थाना क्षेत्र के रजपुरा ग्राम में अज्ञात चोरों ने मंगलवार देर रात घर का ताला तोड़कर हजारों की सामग्री की चोरी करली। पीड़ित खुर्शीद आलम ने बताया कि उनका पुत्र गुलजार आलम अपने भाईयों से अलग होकर इस घर में रहता था। फिलहाल वह घर में ताला बंद कर केरला में अपने परिवार के साथ रहता है। बुधवार सुबह लोगों की नजर घर के दरवाजे पर पड़ी तो दरवाजा खुला हुआ था। इसकी जानकारी लोगों ने हमें दी। जिसके बाद घर में घुस कर देखा तो आलमीरा तथा बक्सा का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ देख समझते देर नहीं हुई कि घर में चोरी हो गयी है। जिसके बाद केरल में रह रहे अपने पुत्र तथा बहू को बताया। जिससे पता चला कि पिछले वर्ष हुई शादी में मिले जेवर, बर्तन वगैरह की चोरी हो गयी। वहीं खबर लिखे जाने तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।