फॉरवर्ड ब्लॉक की टीम ने डीसी को दिया स्मार पत्र
गिरिडीह के उपायुक्त को ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने ज्ञापन देकर गिरिडीह-पचंबा फोर लेन सड़क के गुणवत्तापूर्ण निर्माण की मांग की। पार्टी नेता राजेश यादव ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी है और...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने मंगलवार को गिरिडीह के उपायुक्त के नाम एक स्मार पत्र देकर गिरिडीह-पचंबा फोर लेन सड़क का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने की मांग की। साथ ही, जिन इलाकों में अभी निर्माण शुरू नहीं हो सका है, वहां प्रदूषण रोकने के लिए पर्याप्त पानी छिड़काव कराने की भी मांग की, जिसकी फिलहाल अनदेखी की जा रही है। स्मार पत्र देने के बाद पार्टी नेता राजेश यादव ने बताया कि पार्टी के चरणबद्ध आंदोलन के बाद 8 अप्रैल को डीसी को ज्ञापन देने के दो दिनों के भीतर सड़क निर्माण का रुका हुआ कार्य दोबारा प्रारंभ हुआ। जिससे एक हद तक लोगों को राहत भी मिली है। लेकिन जिस एरिया में अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है, वहां सीमेंट युक्त धूल और प्रदूषण की मार अब भी लोग झेल रहे हैं। फॉरवर्ड ब्लॉक नेता ने कहा कि स्थानीय लोग बता रहे हैं कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता अपेक्षित नहीं है। निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री और मात्रा दोनों ही कमतर है। इसकी जांच जरुरी है। डिवाइडर बनाने में भी मानकों का पालन नहीं किया जा रहा। संवेदक की लापरवाही से एक मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसका क्या हुआ यह भी संज्ञान लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सड़क निर्माण के नाम पर संवेदक द्वारा मनमानी की जा रही है। इसलिए इस पर अंकुश लगाकर सही तरीके से निर्माण जरूरी है, अन्यथा लोगों को बेहतर सड़क नहीं मिल पाएगी। यादव ने जिला प्रशासन से गंभीरतापूर्वक इसका संज्ञान लेने की मांग की, अन्यथा इसे लेकर राज्य स्तर के अधिकारियों को भी आवेदन आवेदन देने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।