Dispute Over 80 Lakh Payment Halts Overbridge Construction in Sariya सरिया ओबी निर्माण में लगे संवेदक पर 80 लाख बकाया को लेकर जमकर विवाद, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDispute Over 80 Lakh Payment Halts Overbridge Construction in Sariya

सरिया ओबी निर्माण में लगे संवेदक पर 80 लाख बकाया को लेकर जमकर विवाद

आधे घंटे तक हुआ मुख्य मार्ग जाम पर भीड़ बढ़ गई जिससे दोनों ओर आधे घण्टे तक सड़क जाम हो गया जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में स्थानीय लोग

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 13 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
सरिया ओबी निर्माण में लगे संवेदक पर 80 लाख बकाया को लेकर जमकर विवाद

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया मुख्य मार्ग पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण में लगे संवेदक पर करीब 80 लाख बकाया को लेकर शनिवार शाम संवेदक के कर्मी व पाइलिंग रिंग मशीन कम्पनी अभियान डेलकम के प्रबंधक पीएन सिंह व इनके सहयोगियों से जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद निर्माण स्थल पर भीड़ बढ़ गई जिससे दोनों ओर आधे घण्टे तक सड़क जाम हो गया जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों पक्षों को शांत कर यातायात शुरू कराया जा सका। क्या है मामला: दरअसल, ओबी संवेदक ने कोलकोता की कम्पनी डेलकम अभियान से पाइलिंग रिंग मशीन अन्य माध्यम से भाड़े पर लिया है जो ओवरब्रिज में खंभों के लिए बोरिंग करता है। शनिवार शाम कम्पनी के प्रबंधक पीएन सिंह अपने कर्मियों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे और संवेदक से बकाया करीब 80 लाख रुपए के बकाए की मांग की अन्यथा पाइलिंग मशीन वापस ले जाने की बात कही। इसी बात पर संवेदक के कर्मी सरदार से विवाद होने लगा। मामला तू तू मैं मैं तक पहुंच गया। जिसके बाद मशीन को ले जाने से रोक लिया गया।

संवेदक कर्मी ने क्या किया: मशीन को ले जाने से रोकने के लिए इनलोगों ने दोनों ओर के डायवर्सन को एक तरफ जेसीबी से दूसरी ओर सीमेंट की बने गार्ड को लगा दिया जिससे दोनों ओर सड़क जाम हो गई जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।

स्थानीय लोगों ने की मध्यस्थता

निर्माण स्थल पर स्थानीय लोगों में महेश मोदी, राजू मंडल, प्रीतम समेत अन्य लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया तब सड़क जाम हटा।

दोनों पक्षों ने क्या कहा: ओबी संवेदक कर्मी सरदार ने कहा कि हमलोगों ने अन्य माध्यम से मशीन को भाड़े पर लिया है। पीएन सिंह उनसे वसूली करे। वहीं पीएन सिंह ने बताया कि मध्यस्ता कर रहे व्यक्ति ने रुपया देने से इनकार कर दिया जिसके बाद मैं सीधा संवेदक के पास आ गया। संवेदक के प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित सिंह न मध्यस्त को राशि दे रहे हैं न ही कम्पनी को देते हैं। भला ऐसे में मशीन क्यों छोडूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।