प्रचंड गर्मी से बिजली-पानी व्यवस्था लड़खड़ाई, कोहराम
गिरिडीह में तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने से बिजली की खपत बढ़ गई है, जिससे पावर कट और पानी की किल्लत बढ़ रही है। शहर में बिजली की मांग 26 एमवीए और गांवों में 40 एमवीए हो गई है, जबकि आपूर्ति...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में लगातार बढ़ रही तपिश के बीच मंगलवार को तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे बिजली की खपत बढ़ने लगी तो इसकी व्यवस्था लड़खड़ा गई। शहर से गांव तक यही हालात है। बेहिसाब पावर कट बढ़ने से पानी पर भी संकट मंडराने लगा है। शहर को पानी किल्लत रुलाने लगी है तो बिजली झटके पे झटके दे रही है। तापमान बढ़ने से हाईटेंशन लाईनें जवाब देने लगी है। सम्बंधित विभागों का कहना है कि तापमान बढ़ने से बिजली और पानी की डिमांड एकाएक बढ़ गई है। फीडर में ट्रिपिंग बढ़ गई है। तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही फ्रिज, एसी, कूलर और पंखे चलने से लोड एकाएक बढ़ गया है। इससे बिजली विभाग भी वाकिफ है। विभाग का कहना है कि शहर में छह और गांव में 10 एमवीए खपत बढ़ी है। शहर को सुचारु बिजली देने के लिए 26 और गांव के लिए 40 एमवीए बिजली की जरूरत हो रही है, जबकि अभी शहर को 20 और गांव के लिए 30 एमवीए बिजली मिलती है। ऊपर से गर्मी बढ़ने से फीडर में ट्रिपिंग भी बढ़ गई है। बिजली के लगातार कट और लाइन में फॉल्ट से जहां लोगों के पसीने छूट रहे हैं, वहीं घरों में कम प्रेशर के साथ जलापूर्ति ने परेशानी बढ़ा दी है। कई इलाकों को तो 20 मिनट से अधिक सप्लाई पानी नहीं मिल पा रहा है। ड्राइ एरिया में संकट और विकराल होता जा रहा है। लोगों को पानी जुटाने के लिए इधर-उधर दौड़ना पड़ रहा है। यह परिदृश्य पचंबा, भंडारीडीह, धरियाडीह, बरवाडीह, बाभनटोली आदि में सुबह से देखा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।