Farmers in Bengabad Struggle for Irrigation despite Proximity to Rivers नदी किनारे बिजली की सुविधा मिले तो बदल सकती है किसानों की किस्मत, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFarmers in Bengabad Struggle for Irrigation despite Proximity to Rivers

नदी किनारे बिजली की सुविधा मिले तो बदल सकती है किसानों की किस्मत

बेंगाबाद प्रखंड के लुप्पी पंचायत के गांव पतरो और गहिड़जोड़ नदी के किनारे बसे हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव में किसान नदी का पानी नहीं ले पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि बिजली की सुविधा उपलब्ध होने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 6 April 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
नदी किनारे बिजली की सुविधा मिले तो बदल सकती है किसानों की किस्मत

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रखंड के लुप्पी पंचायत के अधिकांश गांव पतरो और गहिड़जोड़ नदी के मुहाने पर बसा हुआ है। इसमें लोधरातरी, कुंजलाहीर, धोबनी, महुटांड़, पुरनी लुप्पी सहित कई अन्य गांव शामिल हैं। ये गांव दोनों नदियों के मुहाने पर हैं। फिर भी यहां के किसान संसाधन के अभाव में नदी का पानी का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि नदी के किनारे बिजली की सुविधा उपलब्ध होने से नदी से किसानों की किस्मत संवर सकती है। स्थानीय किसान लालजीत प्रसाद यादव, गुलटन यादव, सुरेश साव, रामचंद्र यादव, जितेंद्र यादव ने कहा कि लुप्पी पंचायत में बिजली है, लेकिन सिंचाई सुविधा के दृष्टिकोण से नदी के किनारे बिजली लाइन नहीं दी गई है। कहा कि नदी के किनारे बिजली लाइन की सुविधा उपलब्ध हो जाने के बाद मौसम आधारित किसान फसल लगाते। जिससे किसानों की किस्मत संवर सकती थी, लेकिन इस दिशा में किसी के द्वारा कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई है।

नदियों का पानी किसानों के लिए हो सकता वरदान : ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई के अभाव में किसान वर्षा पर आधारित केवल धान की खेती करते हैं। जबकि यहां दो दो नदियां हैं। इन नदियों से खेत तक पानी ले जाने के लिए किसानों के पास साधन नहीं है। डीजल पंप के सहारे खेत में पानी ले जाना मुश्किल है। कहा सोलर सिस्टम या बिजली के माध्यम से किसानों के खेतों में पानी पहुंचाया जा सकता है। किसानों के खेतों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होने पर नदी का जलस्रोत किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, बिजली विभाग, जिला कृषि विभाग का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।