बंजारी जंगल में पेड़ काटने वाले चार केस
Mirzapur News - ड्रमंडगंज के रेंजर वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बंजारी जंगल में सेमर के पेड़ काटने वाले चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चार लोग शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे थे। जब रेंजर ने उन्हें...

ड्रमंडगंज। रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बंजारी जंगल में सेमर का पेड़ काटने वाले चार लोगों के विरुद्ध शुक्रवार शाम को मुकदमा दर्ज कराया है। रेंजर वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि शुक्रवार भोर में वाचर ने फोन से सूचना दी कि बंजारी वनक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर तीन में ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे चार लोग सेमर के पेड़ की कटर मशीन से कटाई कर रहे हैं। सूचना पर पहुंचे तो पेड़ कटाई कर रहे लोगों ने धमकी दी और भाग निकले। तहरीर पर पुलिस ने बंजारी कलां गांव निवासी विकास सिंह उर्फ छोटू, हर्ष सिंह, शैलेश कहार और ट्रैक्टर चालक परमेश्वर कोल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।