Tragic Accident 60-Year-Old Man Killed by Motorcycle in Lauria बाइक की ठोकर से घरामी की मौत, चालक धराया, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTragic Accident 60-Year-Old Man Killed by Motorcycle in Lauria

बाइक की ठोकर से घरामी की मौत, चालक धराया

लौरिया में बाइक की ठोकर से सतन राम (60) की मौत हो गई। वह बसवरिया गांव से घर लौट रहे थे। बाइक चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा। बाइक चालक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 12 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
बाइक की ठोकर से घरामी की मौत, चालक धराया

लौरिया। लौरिया रामनगर मार्ग में स्थित कंधवलिया चौक के समीप बाइक की ठोकर से सतन राम (60) की मौत हो गयी। घटना गुरुवार की देर शाम की है। उस वक्त सतन राम बसवरिया गांव से मजदूरी कर पैदल अपने घर लौट रहे थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एक बाइक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सतन राम के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं गिरफ्तार किए गए बाइक चालक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार बगही बसवरिया पंचायत के कंधवलिया गांव निवासी सतन राम (70) अपने एक अन्य सहयोगी जीवधन राम के साथ बसवरिया गांव में किसी के फूस के मकान को ठीक कर वापस रात में अपने घर लौट रहे थे। वे घरामी का काम करते थे। इसी दौरान लौरिया की ओर से बाइक पर दो व्यक्ति बैठकर रामनगर की ओर जा रहे थे। जहां तेज गति से बाइक चला रहा युवक ने अनियंत्रित होकर वृद्ध घरामी को ठोकर मार दिया। जिससे सतन राम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं भाग रहे बाइक चालक को लोगों ने पकड़ लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।