Prime Minister Housing Scheme First Installment Released for 611 Beneficiaries in Singhia Block 611 लाभुकों को पीएम आवास का मिलेगा प्रथम किस्त, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPrime Minister Housing Scheme First Installment Released for 611 Beneficiaries in Singhia Block

611 लाभुकों को पीएम आवास का मिलेगा प्रथम किस्त

सिंघिया प्रखंड में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 611 लाभुकों को पहली किस्त दी जाएगी। विभाग ने 1812 आवासों के निर्माण का लक्ष्य तय किया था, जिसमें से 364 लाभुकों ने काम पूरा कर लिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 24 April 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
611 लाभुकों को पीएम आवास का मिलेगा प्रथम किस्त

सिंघिया। प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2024 25 के लिए पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विभिन्न पंचायतों के 611 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त दिया जाएगा। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इसी सत्र में पिछले दो चरण में 1812 आवासों के निर्माण का लक्ष्य विभाग ने तय किया था। इसमें से 998 को दूसरी किस्त और 388 को तीसरी किस्त दी गई है जबकि करीब 364 लाभुकों ने मकान निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। वहीं वर्तमान में तीसरे चरण में निर्धारित लक्ष्य 671 में 611 लाभुकों को स्वीकृति देने के साथ एफटीओ वेरिफाइ किया गया है। इन लाभुकों के खाते में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम किस्त की 40 हजार राशि का भुगतान 24 अप्रैल गुरुवार को किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को बीडीओ विवेक रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि माननीय पीएम मोदी जी का मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड के 7 पंचायतों में प्रत्येक पंचायत से 40 पीएम आवास लाभुकों को अलग अलग बसों से आयोजन स्थल पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इन सभी 280 लोगों के खानपान व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने व अन्य गतिविधियों पर ध्यान रखने के उद्देश्य से सभी बसों पर साथ जाने के लिए अलग अलग कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इन सबके आगमन व प्रस्थान समेत अन्य गतिविधियों की जानकारी रखने के लिए प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां आवास पर्यवेक्षक राजाराम याजी, आईटी सहायक अनिल कुमार, कार्यपालक सहायक सुजीत कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।