Assault and Robbery Reported in Bihar Victim Claims Attack by Five Men अंगूठी छीनने का केस, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAssault and Robbery Reported in Bihar Victim Claims Attack by Five Men

अंगूठी छीनने का केस

बेनीपट्टी के खिरहर थाना क्षेत्र में सत्यनारायण साह के पुत्र सत्तो साह ने सोनई गांव के संतोष शुक्ला और चार अन्य पर हमला करने, सोने की अंगूठी और 25 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। घटना 7 अप्रैल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 12 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
अंगूठी छीनने का केस

बेनीपट्टी, निप्र.। खिरहर थाना के हिसार गांव के सत्यनारायण साह के पुत्र सत्तो साह ने खिरहर थाना के सोनई गांव के संतोष शुक्ला सहित चार अन्य पर घेर कर मारपीट कर घायल करने, सोने की अंगूठी, गले से हनुमनी एवं जेब से 25 हजार रूपये निकालने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। लिखा है कि 7 अप्रैल को वे मधुबनी से लौट रहे थे। रात्रि करीब 9.15 में सरिसव पुल के निकट अरोपितों ने आगे से उनका बाइक घेर लिया। गाड़ी से उतारकर बगल के आम के बगीचे में ले गया। सभी ने हाथ में लिए डंडा से उन्हें पीटने लगा। संतोष शुक्ला ने पिस्टल सटा कर बोलने पर जान से मारने की धमकी दी। लाठी से कनपट्टी पर मारने से उनके कान से खून बहने लगा और वे बेहोश होकर गिर परा। लिखा है कि वे रात भर वहीं बेहोशी अवस्था में पड़ा रहा। सुबह में होश आने पर वे अपना इलाज कराया। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।