इटावा में दो छात्रों का हुआ आश्रम पद्धति विद्यालय में चयन
Etawah-auraiya News - प्राथमिक विद्यालय हिद्दपुरा के दो छात्रों आशू और कृष्णा का चयन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में हुआ है। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में इन छात्रों ने सफलता प्राप्त की। विद्यालय के...

प्राथमिक विद्यालय हिद्दपुरा के दो छात्र राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में चयनित हुए हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्राथमिक विद्यालय हिददपुरा विकास खण्ड बसरेहर के छात्र आशू एवं कृष्णा ने सफलता प्राप्त की। इन दोनों छात्रों का चयन जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय नगला हीरा लाल इटावा में कक्षा 6 में हुआ है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यवीर, सहायक अध्यापक उमाकान्त, अभिषेक यादव, प्रदीप एवं शिक्षामित्र सुमन ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रों को माला पहनाकर एवं समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए, छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।