भाकपा माले लोकल कमेटियों का गठन को लेकर सम्मेलन
बगोदर प्रखंड क्षेत्र में भाकपा माले की लोकल कमेटी का गठन जारी है। चार पंचायतों में सम्मेलन आयोजित किए गए, जहां 23 सदस्यीय और 13 सदस्यीय कमेटियों का गठन किया गया। पार्टी नेताओं को सचिव बनाया गया है। 15...

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड क्षेत्र में भाकपा माले की लोकल कमेटी का गठन का सिलसिला जारी है। प्रखंड के चार पंचायतों में रविवार को भाकपा माले के आयोजित सम्मेलन में लोकल कमेटी का गठन किया गया। दोंदलो पंचायत लोकल कमेटी के गठन के लिए आयोजित सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी नेता पूरन महतो उपस्थित थे। यहां 23 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। पार्टी नेता सह उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह को एक बार फिर लोकल कमेटी का सचिव बनाया गया। बेको पूर्वी पंचायत में लोकल कमेटी का गठन के लिए आयोजित सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी नेता भोला महतो उपस्थित थे। पार्टी नेता कुमोद यादव को लोकल कमेटी का सचिव बनाया गया। देवराडीह पंचायत में पार्टी नेता संदीप जायसवाल की निगरानी में 13 सदस्यीय लोकल कमेटी बनाई गई। इसके लिए पूरन कुमार महतो को सचिव बनाया गया। धरगुल्ली-कुदर लोकल कमेटी पुनर्गठन के लिए आयोजित सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रुप में पार्टी नेता तेज नारायण पासवान उपस्थित थे। उनकी निगरानी में 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। पार्टी नेता शेख बदरूद्दीन को कमेटी का सचिव चुना गया। इस संबंध में पार्टी के प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने बताया कि 15 अप्रैल को पार्टी का प्रखंड सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इसके पूर्व लोकल कमेटी का गठन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।