हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा के ध्वजारोहण पर निकाली गई शोभा यात्रा
गांडेय के पुनीडीह गांव में हनुमान मंदिर परिसर में श्रीश्री 108 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण किया गया। इससे पहले भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने धार्मिक नारे...

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बाजार के पुनीडीह गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को श्रीश्री 108 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पूर्व स्थानीय क्षेत्र के ग्रामीणों के द्धारा एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा निकलते ही पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। शोभा यात्रा यज्ञ परिसर से शुरू होकर भयहरण मंडा, गांडेय बाजार, मोहनडीह, मोहदा मोड़ का भ्रमण किया। भ्रमण के क्रम में श्रद्धालुओं ने भयहरण मंडा, पुराना बाजार हनुमान मंदिर, मोहदा मोड़ हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में माथा टेका। शोभा यात्रा के क्रम में श्रद्धालु यज्ञ का झंडा लेकर धार्मिक नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।
श्रद्धालु जय श्री राम, जय हनुमान सहित विभिन्न प्रकार के धार्मिक नारे लगा रहे थे। शोभा यात्रा में ढोल, नगाड़े सहित विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्र बजाए जा रहे थे। श्रद्धालुओं के जयघोष से गांडेय बाजार सहित आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया। पुनः शोभा यात्रा यज्ञ परिसर में पहुंचकर समाप्त हुआ। यज्ञ परिसर में यज्ञ के आर्चाय पंडित रविकांत शास्त्री ने विधि-विधान से देवी-देवताओं की पूजा अर्चना मुख्य यजमान अमृत लाल पाठक और श्री कृष्ण राय से करवाया। पुनः यज्ञ आर्चाय के द्धारा भूमि पूजन करवाया गया और ध्वजारोहण किया गया। बता दें कि गांडेय के पुनीडीह गांव में आगामी 28 मई से 1 जून तक श्रीश्री 108 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया गया है। शोभा यात्रा में गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक, रितेश पाठक, सुबोध पाठक, राजेश भट्ट, प्रवीण गुप्ता, रुद्ध संकेत गुप्ता, शक्ति कुटियार, नरेन्द्र कुटियार सहित गांडेय के विभाग क्षेत्रों के ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।