भगवान विश्वकर्मा के मंदिर निर्माण का कार्य शुरू
गिरिडीह में भगवान विश्वकर्मा का भव्य मंदिर जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए खुलने जा रहा है। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से शनिवार को मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया। भूमि पूजन के बाद,...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में बहुत जल्द भगवान विश्वकर्मा के भव्य मंदिर में श्रद्धालू पूजा-अर्चना करेंगे। इसे लेकर लोगों में हर्ष का माहौल है। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से इस मंदिर का निर्माण कार्य शनिवार को शहरी क्षेत्र के बुलाकी रोड में शुरु किया गया। इस दौरान पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी। इसके बाद मंदिर के निर्माण कार्य की शुरआत भूमि पूजन के साथ की गई। पुजारी चतुरानन पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराई। पूजा पर बिनोद शर्मा बैठे थे। विश्वकर्मा ट्रस्ट मंदिर निर्माण कार्य शुरु होने के बाद पूरे विश्वकर्मा समाज के लोगों में ख़ुशी का माहौल है। इस बाबत कमेटी के लोगों ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण कार्य नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा करवाया जा रहा है। समाज के लोगों ने मंत्री सोनू से मिलकर मंदिर के निर्माण कार्य शुरु कराने की बात कही थी। जिसके बाद उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए मंदिर का निर्माण कार्य खुद से कराने की बात कही थी। इधर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि हमलोगों के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा के मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होने पर धूमधाम के साथ पूजा-अर्चना होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।