Health Center in Birni Awaits Inauguration Local Residents Struggle for Basic Medical Care उद्घाटन की बाट जोह रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरकट्टा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsHealth Center in Birni Awaits Inauguration Local Residents Struggle for Basic Medical Care

उद्घाटन की बाट जोह रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरकट्टा

बिरनी के भरकट्टा में करोड़ों की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन नहीं हुआ है। स्थानीय लोग 20-25 किलोमीटर दूर पलौंजिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाते हैं, जिससे गंभीर दुर्घटनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 18 April 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
उद्घाटन की बाट जोह रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरकट्टा

बिरनी। प्रखण्ड के भरकट्टा में करोड़ों की लागत से बनकर तैयार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उद्घाटन की बाट जोह रहा है। जिससे भरकट्टा ओपी क्षेत्र के 14 पंचायत के लोगों को मामूली इलाज के लिए भी 20-25 किलोमीटर दूर पलौंजिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाना पड़ता है। ज्ञात हो कि करोड़ों की लागत से चार महीने पहले ही प्राथमिक स्वास्थ्य का भवन बनकर तैयार है। लोगों का कहना है कि जब भवन बनकर तैयार है तो इसका उद्घाटन क्यों नहीं किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी या जनप्रतिनिधि का समय नहीं मिल रहा है, कहीं एक कारण यह तो नहीं है। लोगों ने बताया कि सड़क हादसे या जमीन विवाद या अन्य कोई कारण से मारपीट हो जाती है तो घायलों के इलाज के लिए 20 से 25 किलोमीटर दूरी तय कर पलौंजिया जाना पड़ता है। कई बार गम्भीर रूप से घायलों को अस्पताल ले जाने के दौरान ही मौत हो जाती है क्योंकि भरकट्टा एवं द्वारपहरी क्षेत्र के घायल को पलौंजिया ले जाए उससे कम समय में उसे सदर अस्पताल गिरिडीह ले जाया जा सकता है परन्तु इंज्यूरी रिपोर्ट एवं प्राथमिकी इलाज के लिए लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी ले जाना पड़ता है। फिर वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया जाता है। यदि भरकट्टा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत हो जाती तो घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह एवं धनबाद ले जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में मात्र तीन डॉक्टर के सहारे पूरे बिरनी के लोगों का इलाज किया जा रहा है। सिर्फ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बात करें तो यहां 7 डॉक्टरों की पोस्ट है जिसमें मात्र 3 डॉक्टरों की नियुक्ति है। बाकी 4 डॉक्टरों का पद रिक्त है। भरकट्टा में जिस डॉक्टर की नियुक्ति हुई थी वह उच्च शिक्षा के लिए यहां से चले गए। स्थानीय मुखिया निरंजन वर्मा ने कहा कि सरकार सिर्फ बिल्डिंग बनाकर खड़ी कर दी है। इसमें डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ की नियुक्ति होगी तभी बिल्डिंग कारगर साबित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।