Hero Dih School Meeting Discusses Teacher Appointment Changes बालिका उच्च विद्यालय में नियुक्ति को लेकर बैठक, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsHero Dih School Meeting Discusses Teacher Appointment Changes

बालिका उच्च विद्यालय में नियुक्ति को लेकर बैठक

हीरोडीह के बालिका उच्च विद्यालय में एक आवश्यक बैठक हुई। इसमें प्रधानाचार्य ने संस्कृत विषय के लिए एससी आरक्षण में सुधार का प्रस्ताव रखा। भूगोल को भी एससी में शामिल किया गया। शेष शर्तें यथावत रहने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 5 April 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
बालिका उच्च विद्यालय में नियुक्ति को लेकर बैठक

हीरोडीह, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत हीरोडीह स्थित बालिका उच्च विद्यालय में एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को की गई। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व सचिव रामेश्वर मोदी ने की। बैठक में प्रधानाचार्य बालेश्वर प्रसाद साहू ने प्रस्ताव लाते हुए कहा कि स्थायी प्रस्वीकृति एवं अनुदानित शिक्षक नियुक्ति को लेकर बालिका उच्च विद्यालय के द्वारा विगत दिन विज्ञापन में संस्कृत विषय के लिए आरक्षित रोस्टर में एससी के लिए आरक्षित किया गया था। उसे नियमावली के अनुसार विज्ञप्ति के आरक्षण रोस्टर में आंशिक सुधार करते हुए भूगोल एससी एवं संस्कृत जेनरल करने का प्रस्ताव लिया गया। शेष शर्तें यथावत रहने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में विद्यालय के सचिव जयदेव प्रसाद साहू, ओम प्रकाश कुमार, विजय वर्णवाल, सुरेश प्रसाद साहू, पवन कुमार साहू, रविन्द्र कुमार, पवन कुमार बरनवाल, संतोष कुमार पांडेय, सीमा कुमार गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।