वज्रपात की घटना में दुधारु पशु की मौत
देवरी के रमनीटांड़ गांव में सोमवार को तेज बारिश और गर्जन के साथ वज्रपात हुआ। इस घटना में किसान सकुल अंसारी की एक दुधारू गाय की मौत हो गई। गाय ने तीन दिन पहले बच्चा दिया था और वह खेत में चरने गई थी।...

देवरी। देवरी अंचल व भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के रमनीटांड़ गांव में सोमवार को करीब चार बजे शाम में तेज बारिश व गर्जन के साथ वज्रपात की घटना हुई। जिसमें गांव के किसान सकुल अंसारी की एक दुधारू गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित किसान परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में पीड़ित किसान ने बताया कि तीन दिन पूर्व गाय ने बच्चा दिया था। रोज की तरह सोमवार दोपहर में चरने के लिए खेत की तरफ गई थी। उसी क्रम में तेज बारिश व गर्जन के साथ वज्रपात की घटना हो गई। जिसमें मौके पर गाय की मौत हो गई। इधर मामले को लेकर जिप सदस्य उसमान अंसारी ने पीड़ित किसान परिवार को सरकारी सहायता मुआवजा दिलाने की मांग प्रशासन से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।