विकास योजना संचालन की समीक्षा की
देवरी के प्रखंड सभागार में बीडीओ कुमार बंधु कच्छप की अध्यक्षता में पंचायत और प्रखंड कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।...

देवरी। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में बीडीओ कुमार बंधु कच्छप की अगुवाई में गुरुवार को पंचायत व प्रखंड कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बैठक शुरू करने के पूर्व दो मिनट का मौन रखकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की यादकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास योजना तथा बिरसा हरित ग्राम योजना की पंचायतवार समीक्षा की गयी। अबुआ आवास योजना में प्रथम किस्त की राशि भुगतान होनेवाले लाभुकों को 95 दिनों का मजदूरी भुगतान करवाने, मनरेगा के संचालित पुरानी योजनाओं को बंद करने तथा बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप आम बागवानी के लिए योजना चयन कर अभिलेख जमा करने का निर्देश दिया गया। बताया कि 250 एकड़ भूमि पर आम बागवानी लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। मौके पर बीपीआरओ राधेश्याम राणा, बीपीओ रागिब हसन, निकेश कुमार, सहायक अभियंता सौगत मंडल, कनीय अभियंता कृष्ण मुरारी पप्पू, विजय उरांव आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।