Peaceful Celebration of Ram Navami Festival in Gawan Block शांतिपूर्ण रामनवमी सम्पन्न होने पर प्रशासन ने जताया आभार, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPeaceful Celebration of Ram Navami Festival in Gawan Block

शांतिपूर्ण रामनवमी सम्पन्न होने पर प्रशासन ने जताया आभार

गावां प्रखंड में रामनवमी का त्योहार शांति से मनाया गया। प्रशासन ने शांति समिति और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी ने जुलूस की सुरक्षा सुनिश्चित की। मुस्लिम समुदाय ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 8 April 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
शांतिपूर्ण रामनवमी सम्पन्न होने पर प्रशासन ने जताया आभार

गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाने पर प्रशासन ने शांति समिति सदस्यों और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया है। बता दें कि श्रीराम जन्मोत्सव को लेकर बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी स्वयं सदल बल के साथ अखाड़ा जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लगे हुए थे। एक ओर जहां माल्डा बाजार स्थित मस्जिद चौक में बीडीओ महेंद्र रविदास, पूर्व उपप्रमुख नवीन यादव, पूर्व जिप सदस्य इमरान अंसारी, नगवां मुखिया मो मिराजुद्दीन पूरी मुस्तैदी के साथ खड़े थे तो वहीं दूसरी ओर पिहरा में सीओ अविनाश रंजन और थाना प्रभारी अभिषेक सिंह अपनी मौजूदगी में जुलूस को आगे बढ़ा रहे थे। इन दोनों पंचायतों में ड्रोन कैमरे से जुलूस की निगरानी रखी जा रही थी। इसके अलावा माल्डा और मंझने पंचायत में आपसी सौहार्द की मिसाल भी सामने आई। दोनों पंचायतों में मुस्लिम समुदाय ने अखाड़ा जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को जल और शरबत पिलाकर सभी का स्वागत किया। रविवार रात रामनवमी जुलूस का सफल आयोजन पर जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन के साथ सामूहिक तस्वीर साझा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।