अपनी जमीन की मांगें रजिस्टर टू की छायाप्रति, जरुर मिलेगी: सीओ
तिसरी में किसान जनता पार्टी के सदस्यों ने गलत मांगों को लेकर सड़क जाम किया। वे अपनी जमीन के रजिस्टर टू की छायाप्रति मांगने के बजाय पूरे प्रखंड के लोगों की मांग कर रहे थे। सीओ ने कहा कि यह गलत है और...

तिसरी। तिसरी के सीओ अखिलेश प्रसाद ने कहा कि किसान जनता पार्टी के लोगों द्वारा गलत नीयत से गलत मांग की जा रही है। लोग अपनी जमीन के रजिस्टर टू की छायाप्रति मांगने की बजाय पूरे तिसरी प्रखंड के लोगों की जमीन के रजिस्टर टू की छायाप्रति मांग रहे हैं। जो गलत है और यह नहीं दिया जा सकता है। सीओ ने कहा कि जिन्हें भी अपनी जमीन के रजिस्टर टू की छायाप्रति चाहिए। वह फॉर्म 17 भरकर अंचल कार्यालय में जमा करें। उन्हें अविलंब नियम संगत रजिस्टर टू की छायाप्रति उपलब्ध कराई जाएगी। किन्तु गलत मंशा से दूसरे लोगों की जमीन का रजिस्टर टू की छायाप्रति मांगना कहीं से जायज नहीं है। बता दें कि किसान जनता पार्टी के लोग तिसरी अंचल के 32 मौजा की जमीन की रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग को लेकर गुरुवार को तिसरी में तिसरी-गिरिडीह मुख्य सड़क को लगभग सवा पांच घंटों तक जाम रखा था। सड़क जाम करने के दौरान कुछ पुरुष लोग पूरा उग्र हो गए थे और स्थानीय लोगों द्वारा बाइक पार करने पर उन्हें नदी में फेंक देने की बात कही जा रही थी। जिसके कारण कई दफा सड़क जाम कर रहे पुरुषों और स्थानीय युवकों के बीच में झड़प भी हुई। लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण शांत करा दिया गया। सड़क जाम किए जाने के कारण राहगीरों के साथ-साथ रोजेदारों को भी भारी फजीहत झेलनी पड़ी थी। लोगों का कहना था कि यह मामला अंचल से जुड़ा हुआ है, तो अंचल कार्यालय धरना और प्रदर्शन करना चाहिए। सड़क जाम करके आम जनता को परेशान करना कहीं से जायज नहीं है। बहरहाल, लगभग सवा घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद सवा 6 बजे पुलिस हरकत में आई और सड़क जाम कर रहे लोगों को हिरासत में लिया था। जिसे शुक्रवार को रिहा कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।