Vibrant Durga Puja Celebration Concludes with Immersion in Khorimahua मां दुर्गा की विदाई में जयकारों से भक्तिमय हुआ क्षेत्र, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsVibrant Durga Puja Celebration Concludes with Immersion in Khorimahua

मां दुर्गा की विदाई में जयकारों से भक्तिमय हुआ क्षेत्र

खोरीमहुआ में शिव दुर्गा न्यास द्वारा आयोजित वासंती दुर्गा पूजा का समापन मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ। भक्ति जागरण कार्यक्रम में दर्शकों ने भक्ति गीतों पर नृत्य किया। मेला में विभिन्न झूले...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 10 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
मां दुर्गा की विदाई में जयकारों से भक्तिमय हुआ क्षेत्र

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र के चर्चित डोरंडा स्थित शिव दुर्गा न्यास द्वारा आयोजित वासंती दुर्गा पूजा के पांचवें दिन मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ पूजा तथा मेला का आयोजन सम्पन्न हो गया। इसके पूर्व मंगलवार रात्रि आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में रातभर दर्शक झूमते रहे। बता दें कि यहां दुर्गा पूजा पर 5 दिनों का मेला लगा था। मेला के चौथे दिन मंगलवार रात्रि यहां भक्ति जागरण कार्यक्रम हुआ। बंगाल से आए विक्रम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिसमें गाए गए गीत छोटी मोटी रे निमिया गछिया, अगर मां ने ममता ना लुटाई होती, तो ममता मई कहाई ना होती, 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, निमिया के गछिया मैया झुलेली झुलनवा कि झूली झूली ना, हमनी के छोड़ के नगरिया नु हो कहां जइबू ए माई सहित कई भक्ति गीतों पर रात भर दर्शक झूमते रहे। वहीं मेला की शोभा बढ़ाने के लिए टावर झूला, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, मीना बाजार, मिकी माउस, बड़ा नाव एवं बच्चों के लिए छोटे छोटे झूले मेला की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। इसके पूर्व जागरण कार्यक्रम के दौरान मेला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ओपी प्रभारी को चुनरी भेंट कर सम्मनित किया गया।

वहीं बुधवार शाम हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने नम आंखों से सुख शांति तथा क्षेत्र की समृद्धि की कामना करते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया। इस दौरान मां के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। वहीं पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यास अध्यक्ष रामविला सिंह, उपाध्यक्ष रामदेव सिंह, पप्पू शर्मा, सचिव विकास पाण्डेय, उपसचिव उदयशंकर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद, न्यासी जयदेव राय, पुजारी नारायण राय एवं सुखदेव राय, पूजा समिति अध्यक्ष रंजीत राय, संजय यादव, शंकर विश्वकर्मा, देवानन्द राय, सुरेंद्र कुमार मोदी, ओम प्रकाश, शिवेश लाल सहाय, मनोज मोदी, राजू पांडेय की भूमिका अहम थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।