Villagers Halt Construction of New School Building in Jharkhand Due to Poor Quality उच्च विद्यालय भंडारों में भवन निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsVillagers Halt Construction of New School Building in Jharkhand Due to Poor Quality

उच्च विद्यालय भंडारों में भवन निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका

झारखंड के जमुआ प्रखंड में एसबीएमके उच्च विद्यालय के नए भवन की दूसरी मंजिल की ढलाई कार्य को ग्रामीणों ने अनियमितता और निम्न गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए रोक दिया। पहले तल्ले में भी गड़बड़ियां पाई गईं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 25 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
उच्च विद्यालय भंडारों में भवन निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका

झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के एसबीएमके उच्च विद्यालय भंडारों में निर्माणाधीन नए भवन की दूसरी मंजिल की ढलाई कार्य को शनिवार को ग्रामीणों ने अनियमितता एवं निम्न गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए रोक दिया है। बता दें कि वहां निर्माणाधीन बिल्डिंग के पहले तल्ले की ढ़लाई हो चुकी है। उसकी ढलाई कार्य में इतनी अनियमितता बरती गई कि अभी से ही छत से पानी रिसने लगा है। दरवाजे एवं खिड़कियों में लोहे की किवाड़ की जगह पतली चादरें उपयोग में लाई गई है। सीढी जो बनाई गई है उसके प्रत्येक फूट स्टेप को इतना छोटा कर दिया गया है कि उपर चढ़ने में बुजुर्ग एवं भारी भरकम शरीर वालों को भारी फजीहत होगी।

ग्रामीणों ने बताया कि डीपीसी एवं लिंटन की ढलाई बिना छड़ के की गई है। सिर्फ दरवाजे या खिड़कियों की जगह छड़ के प्रयोग किए गए। दूसरे तल्ले की ढलाई की तैयारी शनिवार को की गई थी। सब कुछ तैयार था कि ग्रामीणों ने प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव और उप प्रमुख रब्बुल हसन को बुला लिया। उनलोगों ने ग्रामीणों की शिकायतों की जांच की तो शिकायत से ज्यादा गड़बड़ियां पाई गई। नतीजतन संवेदक को बाध्य होकर कार्य रोकना पड़ा। प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने स्थल पर मौजूद विभागीय जेई दिनेश प्रसाद वर्मा से दो टूक कहा कि तकनिकी त्रुटियों को सुधारे बगैर ढ़लाई कार्य नहीं करवा सकते। पूर्व पंसस कुलदीप शरण ने कहा कि बालू में पत्ते एवं मिट्टी का मिश्रण है। छत में कम छड़ दिए गए। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रानिता कुमारी ने कहा कि विद्यालय निर्माण कार्य जैसे तैसे हो रहा है। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की सलाह पर भी संवेदक गौर नहीं करते। उच्च स्तरीय जांच कर संवेदक पर कार्रवाई जरूरी है। ग्रामीणों में कुलदीप शरण, प्रमोद वर्मा, लक्ष्मण यादव, नंदकिशोर यादव, जानकी रविदास, मोइनुद्दीन अंसारी, सुभाष यादव समेत कई लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।