घर में आकर मारपीट करने का लगाया आरोप
गावां प्रखंड के मानपुर में कुछ लोगों ने विकास कुमार के घर में घुसकर मारपीट की। यह घटना तब हुई जब विकास की बहन आरती का पति, जिनका चार महीने पहले निधन हुआ, अपने परिवार के साथ उनके घर पहुंचा और गाली गलौज...

गावां। गावां प्रखंड स्थित मानपुर में कुछ लोगों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में मानपुर निवासी विकास कुमार राज ने गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। इस मामले में बताया जा रहा है कि विकास कुमार की बहन आरती कुमारी का विवाह 2017 में ककनी निवासी दिनेश बरनवाल के साथ हुआ था। शादी के बाद तीन बच्चे भी हुए थे। चार माह पूर्व बहन का देहांत हो गया। देहांत के बाद उनका पति दिनेश बरनवाल ने दूसरा विवाह कर लिया। सोमवार शाम दिनेश बरनवाल, राजेश बरनवाल, रुपेश बरनवाल, नरेश बरनवाल व दिनेश बरनवाल की दूसरी पत्नी टेम्पू से मानपुर पहुंचे व घर मे घुसकर गाली गलौज करते हुए विकास समेत भाई राजेश कुमार, बहन प्रीति कुमारी, मां कौशल्या देवी के साथ मारपीट करने लगे। बहन की कान की बाली छीन ली। उनलोगों का कहना था कि तुम्हारी मरी हुई बहन आरती कुमारी हमलोगों को तंग तबाह कर रही है। अगली बार हमलोग आएंगे व जान से मार देंगे। घटना की सूचना पर गावां थाना पुलिस मानपुर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। मामले में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि मामले में आवेदन मिला है। इसकी जांच की जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।