590 छात्र छात्राओं के बीच स्कूल बैग का वितरण
झारखंड के नवसृजित प्राथमिक कोनहारा कला में 590 छात्रों के बीच बैग वितरण किया गया। मुखिया मो अब्बास अंसारी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। राइट टू एडुकेशन के तहत कई...

बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक कोनहारा कला में 590 छात्र छात्राओं के बीच बैग वितरण किया गया। झारखंड सरकार द्वारा प्रदत्त स्कूली बैग का वितरण मुखिया मो अब्बास अंसारी ने किया। इस मौके पर मुखिया ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार की शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान है। राइट टू एडुकेशन के तहत सरकार के कई योजनाएं संचालित है। कहा कि इस योजना का लाभ तभी सार्थक होगा जब बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर अपने देश का नाम रौशन करेंगे। मौके पर प्रधानाध्यापिका चंपा देवी, प्रबंधन समिति अध्यक्ष मुकेश यादव, ईश्वर यादव, भगीया देवी, इदरीस अंसारी, फातिमा खातून, जहिमा खातून, शिक्षिका सरीता देवी समेत आदि लोग उपस्थित थे।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।