Celebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary in Keradari with Processions and Speeches केरेडारी के गांवो में मनाई गई आंबेडकर की जयंती, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCelebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary in Keradari with Processions and Speeches

केरेडारी के गांवो में मनाई गई आंबेडकर की जयंती

केरेडारी प्रखण्ड के कई गांवों में बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि सांसद मनीष जयसवाल ने बाबा साहेब के योगदान पर प्रकाश डाला। बेलपेटो में सैकड़ों लोगों ने शोभायात्रा निकाली।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 14 April 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
केरेडारी  के गांवो में मनाई गई आंबेडकर की जयंती

केरेडारी प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखण्ड के कई गांवों में बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर की जयंती मनाई गई। जिसमे बेलापेटो,कराली,ग़र्रीकला,पांडेपुरा, केरेडारी,पचड़ा,गोपदा,सलगा समेत कई गांव शामिल है। बड़की हेवई गांव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब सविधान निर्माता थे। जो पूरे विश्व मे जननायक के रूप में प्रसिद्ध है। इनके द्वारा लिखे गए सविधान के आधार पर भारत चल रहा है। वही विधायक रौशनलाल चौधरी ने भी बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डाले।वही बेलपेटो में सबसे पहले सैकड़ो महिला पुरुषों ने शोभायात्रा निकाली । इस यात्रा की शुरुआत पीपल चौक से किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पैरू प्रताप राम ने कहा कि बाबा साहेब देश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए सविधान का निर्माण किया था। जिसका लाभ आज देश के सभी वर्ग के लोग उठा रहे है।कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष तीजन राम ने किया। जबकि संचालन सचिव रामवृक्ष बेनीपुरी ने किया। मौके पर महेश राम,दिनेश कुमार,चरितर राम,उमेश राम ,बहादुर राम समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।