Hazaribagh Successfully Conducts NEET Exam Amidst Tight Security Measures नीट परीक्षा संपन्न होने पर प्रशासन ने ली राहत की सांस, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazaribagh Successfully Conducts NEET Exam Amidst Tight Security Measures

नीट परीक्षा संपन्न होने पर प्रशासन ने ली राहत की सांस

हजारीबाग में नीट परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी और पुलिस बल की तैनाती की। पिछले साल प्रश्नपत्र लीक होने के कारण प्रशासन ने इस बार विशेष सतर्कता बरती।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 5 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
नीट परीक्षा संपन्न होने पर प्रशासन ने ली राहत की सांस

हजारीबाग प्रतिनिधि। नीट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन कई दिनों से तैयारी में जुटा था। इसके सफल आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से कई बैठक भी आयोजित की गई। कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन करने को लेकर जिला प्रशासन की गत चार दिनों से अटकी पड़ी सांस रविवार को परीक्षा संपन्न होने के बाद पटरी पर लौट आई। गत वर्ष नीट की हुई परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर हजारीबाग चर्चा में रहा और सीबीआई की टीम तक मामले की जांच करने पहुंच गई थी। इस मामले में एक प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य समेत दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया था।

इसकी वजह से हजारीबाग की काफी किरकिरी हुई थी। इसे देखते हुए जिला प्रशासन कुछ ज्यादा ही सतर्क रहा। जिले के आठ स्कूल कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाए गये थे। इस बार सरकारी स्कूल कॉलेज को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया था। बताया जाता है कि सभी परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हुई। कहीं कोई चुक नहीं हो जाय, इसके लिए केंद्राधीक्षक से लेकर वीक्षक तक काफी सतर्कता बरत रहे थे। सभी केंद्रो पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। किसी भी बाहरी व्यक्ति का परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश पुरी तरह से निषेद्य कर दिया गया था। परीक्षा को लेकर सदर एसडीओ ने पहले ही निषेद्याज्ञा लागू कर दिया था। ऐसे में केंद्र के एक सौ मीटर के दायरे में दो या उससे अधिक व्यक्तियों को जमा होना मना था। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी भी केंद्रो पर आवाजाही करती नजर आ रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।