झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय चुनाव को लेकर प्रचार करने पहुंची दूसरी टीम
झारखंड पुलिस एसोसिएशन का केंद्रीय चुनाव 28 फरवरी को होगा। प्रचार के लिए हजारीबाग पहुंची टीम ने उम्मीदवारों से अपील की कि वे अनुभवी और कर्मठ लोगों को वोट दें। महाधिवेशन समारोह 27 फरवरी को होगा।...

हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय चुनाव को लेकर प्रचार करने बुधवार को दुसरी टीम हजारीबाग पहुंची। टीम के सदस्यों ने बताया कि महाधिवेशन समारोह की तिथि: 27 फरवरी स्थान केन्द्रीय कार्यालय में रखी गई है। जबकि चुनाव की तिथि 28 फरवरी स्थान केन्द्रीय कार्यालय, लाईन टैंक रोड़, राँची में निर्धारित है। टीम के सदस्यों ने अपील किया कि विनम्र, अनुभवी, कर्मठ, योग्य एवं जुझारू उम्मीदवार को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनावें। मौके पर संकल्प पत्र जारी किया गया।जिसमें कहा गया है कि झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के सभी सदस्यों के मान-सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा करायेंगे। सातवें वेतनमान के अनुरूप अन्य भत्ते को पुनरीक्षित दर पर लाभ दिलाने हेतु अन्य राज्यो से कागज उपलब्ध कराया गया है।जिसमें वर्दी भत्ता 4500 से 11000 रुपए, वाहन रख-रखाव भत्ता 600 से 2600 रुपए, राशन मनी 2000 से 3300 कराना, इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से सकारात्मक पत्राचार सरकार के पास किया गया है। जो सरकार के पास लंबित है। उसे यथाशीघ्र दिलाने का कार्य किया जाएगा। प्रशिक्षण भत्ता एवं भ्रष्टाचार निरोधक तथा वितंतु संवर्ग को तकनीकि भत्ता दिलाने का सार्थक प्रयास करेंगे।
दुरूह कार्य भत्ता के लिए नये थाना,ईकाईयों को शामिल किया गया है। शेष बचे हुए नए थानो को भी शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय से समीक्षा हो चुकी है। विषेश शाखा में नियुक्त हुए पुलिस आवर निरीक्षक सवर्ग के पदाधिकारियों को क्लोज केडर से जिला लाने का सार्थक प्रयास किया जायेगा। इस संबंध में अगर न्यायालय जाना पड़े तो इसका वहन केन्द्रीय कार्यालय करेगी। रेल पुलिस की समस्या का समाधान कराने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। वर्ष 2018 बैच के सीधे नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों की नियुक्ति सातवें वेतनमान में हुई है, जिसके कारण दुरूह भत्ता मिलने में तकनिकी अड़चन हो रहा है। वर्तमान में व्याप्त अड़चन को समाप्त कराते हुए सांतवे वेतनमान के अनुरूप उनके दुरूह भत्ता की स्वीकृति प्रदान कराना। सेवा निवृत होने वाले पदाधिकारियों को सेवा निवृति के दिन ही पेंशनादि का लाभ प्रदान कराया जाएगा। पुलिस कल्याण कोष की बैठक नियमित अंतराल में कराने का प्रयास किया जाएगा। शिकायत कोषांग की बैठक प्रत्येक तीन माह में कराये जाने के लिए सार्थक प्रयास किया जाएगा। स्थानांतरण की प्रकिया में पारदर्शिता के लिए नियमानुसार पालन कराये जाने का प्रयास किया जाएगा।
पुलिस अवर निरीक्षक 2018 बैच के पदाधिकारियों का एसटीएफ में कार्यकाल एक वर्ष कराये जाने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। सभी प्रशिक्षण केन्द्रों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियो कर्मियों को प्रशिक्षण भत्ता देने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस पदाधिकारियों के सामुहिक कल्याण हेतु केन्द्रीय कार्यालय के स्तर से एक लीगल सलाहकार को रखा जाएगा ताकि सरकार प्राधिकार के स्तर से लम्बे अवधि तक कल्याणकारी कार्यों का निपटारा नहीं होने पर उसके सलाह से न्यायालय का शरण लिया जाएगा। झारखण्ड पुलिस अग्निशमन सेवा एवं गृह-रक्षा वाहिनी सेवा के कर्मियों को भी 13 माह का वेतन शीघ्र दिलवायेंगे। झारखण्ड पुलिस अग्निशमन सेवा एवं गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय ने सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है। जिसमें सरकार स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। सीईए चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस शिक्षा भत्ता 2812.50 (दो हजार आठ सौ बारह रूपये पचास पैसे) डीएस के अनुरूप प्रतिमाह केन्द्र के तर्ज पर राज्य के पुलिस पदाधिकारियोंकर्मियों के प्रति दो बच्चों के लिए लागू किये जाने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। टीम में रविन्द्र कुमार (पप्पु) अध्यक्ष प्रत्याषी, मो० महताब आलम उपाध्यक्ष प्रत्याषी, रामाकांत उपाध्याय उपाध्यक्ष प्रत्याषी, अरविन्द प्र यादव महामंत्री प्रत्याषी, श्रीकांत शर्मा संगठन सचिव प्रत्याषी, मनोज पासवान संगठन सचिव प्रत्याशी
निर्मल कु यादव संगठन सचिव आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।