Kisan Mela and Agricultural Exhibition in Katkamsandi Promotes Modern Farming Techniques तकनीक से खेती करने से ही किसान बन सकते हैं आत्मनिर्भर विधायक, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsKisan Mela and Agricultural Exhibition in Katkamsandi Promotes Modern Farming Techniques

तकनीक से खेती करने से ही किसान बन सकते हैं आत्मनिर्भर विधायक

कटकमदाग प्रखंड में किसानों के लिए एक किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया। विभिन्न कृषि उपकरणों, जैविक खाद, और उन्नत बीजों की प्रदर्शनी लगाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 29 March 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
तकनीक से खेती करने से ही किसान बन सकते हैं आत्मनिर्भर विधायक

कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमदाग प्रखंड परिसर में शुक्रवार को किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों से अवगत कराने और आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आयोजित इस मेले का उदघाटन सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम में विभिन्न कृषि उपकरणों, जैविक खाद, उन्नत बीज, सिंचाई तकनीकों और आधुनिक खेती के तरीकों की प्रदर्शनी लगाई गई। विशेषज्ञों ने किसानों को समय पर खाद एवं कीटनाशक के उपयोग, फसल चक्र अपनाने, जैविक खेती और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। इस अवसर पर मेला में किसानों को मिट्टी परीक्षण, उन्नत फसल प्रबंधन, पशुपालन, बागवानी और सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के सवालों के उत्तर दिए और उन्हें उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि तकनीकी विधि से खेती करने से ही किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं। जरुरत है कि उन्हें आगे बढ़कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले । उन्होंने कहा कि कृषि व्यवस्था को दुरुस्त करने से ही देश व राज्य की स्थिति मजबूत होगी । मेले में कृषि उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। किसानों ने स्थानीय उत्पादों का आदान-प्रदान किया और सरकारी योजनाओं से जुड़ने की जानकारी प्राप्त की। कटकमदाग प्रखंड प्रमुख कुमारी विनीता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजन कर किसानों के विकास में सहायक होते हैं और सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी शिव बालक प्रसाद ने विभिन्न प्रकार के बेहतर एवं उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया गया । वही मौके पर उपस्थित। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष इंद्र नारायण कुशवाहा, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, धनश्याम प्रसाद विजय कुमार, नेहारिका आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।