छिनतई दिनदहाड़े हत्या एवं चोरी-डकैती पर समाजसेवी ने जतायी चिंता
हजारीबाग में बढ़ते अपराधों, छिनतई, हत्या और चोरी पर समाजसेवी राकेश गुप्ता ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन की नाकामी पर आरोप लगाया है। हजारीबाग में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से...

हजारीबाग नगरप्रतिनिधि हजारीबाग में बढते अपराध, छिनतई, दिनदहाड़े हत्या एवं चोरी-डकैती पर समाजसेवी राकेश गुप्ता ने गहरी चिंता जतायी है। आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की नाकामी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हजारीबाग में दिनदहाड़े हत्या, लूटपाट एवं चोरी की घटना से पूरे जिले में भय का महौल व्याप्त है। जिले में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। जेएमएम-कांग्रेस-राजद की ठगबंधन के सरकार में हत्या, लूटपाट एवं गैरकानूनी कार्यों को सिर्फ बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े हत्या करने वाले अपराधी एवं चोर बेखौफ होकर पूरे जिले में घूम रहें हैं। सुशासन व्यवस्था को सुचारू रूप से करने में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन विफल है। राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन की विफलता प्रमाण दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।