Severe Storm Destroys Poultry Farm in Bahera Panchayat Major Losses Reported चरही में तेज आंधी तूफान में उड़ा पोल्ट्री फॉर्म का शेड, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsSevere Storm Destroys Poultry Farm in Bahera Panchayat Major Losses Reported

चरही में तेज आंधी तूफान में उड़ा पोल्ट्री फॉर्म का शेड

बहेरा पंचायत के कजरी निवासी मतीन अंसारी का पोल्ट्री फार्म तेज आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पांच सौ से अधिक मुर्गियों की मौत हुई और लाखों रुपए का नुकसान हुआ। मतीन ने सरकार से मुआवजे की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 11 April 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
चरही में तेज आंधी तूफान में उड़ा पोल्ट्री फॉर्म का शेड

चरही, प्रतिनिधि। प्रखंड के बहेरा पंचायत कजरी निवासी मतीन अंसारी का पोल्ट्री फार्म गुरुवार को तेज आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त हो गया। इससे लगभग पांच सौ से अधिक मुर्गी, एल्वेस्टर सीट व दीवार आदि का काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार पीड़ित मतीन अंसारी ने बताया कि शाम को अचानक तेज आंधी तूफान आने से उनका पोल्ट्री फार्म उजड़ गया। इसमें डेढ़ से दो किलोग्राम के एक हजार से अधिक मुर्गे-मुर्गियां थे। आंधी में एस्वेस्टस सीट उखड़कर गिरने से उसमें दबकर आधे से अधिक मुर्गियों की मौत हो गयी। वहीं, पोल्ट्री फार्म के अंदर पाइपलाइन, भूसा व अन्य सामानों समेत लाखों रुपए की क्षति हुई है। पीड़ित ने बताया कि गाढ़ी कमाई से पैसे इकट्ठा कर एवं कर्ज लेकर उन्होंने फार्म खोला था। पहली बार लगभग एक माह पूर्व चूज़ा छोड़ा था। इन मुर्गीयों को बेचकर अपना कर्ज उतरता कि कुदरत के कहर ने उन्हें और नुकसान कर दिया। उनकी पत्नी ने महिला ग्रुप से इसके लिए लोन लिया था। उन्होंने इस बाबत सरकार से आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा की मांग की है। वहीं पास के ही नौशाद अंसारी का भी पोल्ट्री फॉर्म का शेड उड़ने से काफी मुर्गी का नुकसान हुआ है। मुर्गी समेत अन्य समानों की नुकसान लगभग लाखों रुपए कि बताई जा रही है। जिससे भुक्तभोगी प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।