सऊदी अरब में छत से गिरकर विष्णुगढ़ के प्रवासी मजदूर की मौत
विष्णुगढ़ के प्रवासी मजदूर धनंजय महतो (32) की सऊदी अरब में काम के दौरान छत से गिरने से मौत हो गई। धनंजय ने 11 महीने पहले खराब आर्थिक स्थिति के चलते सऊदी अरब जाने का फैसला किया था। उन्हें अस्पताल में...

विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ के एक प्रवासी मजदूर की मौत शनिवार को सऊदी अरब में काम के दौरान छत से गिरकर हो गई। मृतक धनंजय महतो (32) पिता बैजनाथ महतो प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत बंदखारो के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जाता है कि धनंजय घर की खराब माली हालत को देखते हुए 11 माह पूर्व कमाने के लिए सऊदी अरब चले गए थे। वह वहां एलएंडटी कंपनी के अधीन ट्रांसमिशन लाइन में हेल्पर के रूप में काम कर रहे थे। काम के बाद सभी मजदूर सऊदी अरब में ताबुक शर्मा रोड स्थित तमामी कैंप परिसर में रहते थे।
शनिवार की सुबह धनंजय छत पर स्थित अपने कमरे के बाहर मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। इसी दौरान चक्कर खाकर वे छत की बालकनी से नीचे गिर पड़े। हालांकि गिरने के बावजूद वे होश में थे। उन्होंने मोबाइल से बातचीत भी की। घटना की सूचना पाकर सऊदी अरब की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल धनंजय को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके साथ काम कर रहे अन्य श्रमिकों ने फोन से परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों ने सरकार से शीघ्र मृतक का शव भेजवाने का प्रयास तथा कंपनी से आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली मृतक मजदूर के गांव पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए मृत प्रवासी श्रमिक को मिलने वाले सरकारी लाभ को दिलाने को लेकर आश्वासन दिया। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र महतो ने भी घटना पर शोक प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ से जोड़ने की मांग की है। मृतक अपने पीछे माता-पिता, पत्नी समेत दो बच्चे छोड़ गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।