सड़क दुघर्टना में कटकमदाग के दो लोगों की मौत गांव में पसरा मातम
कटकमसांडी में एक सड़क दुर्घटना में झगरबांध के उपेंद्र गंझू (30 वर्ष) और उदयपुर के विकाश कुमार गंझू (27 वर्ष) की मौत हो गई। दोनों चतरा जिले के टूटीलावा मेले से लौट रहे थे। उपेंद्र की मौके पर ही मौत हो...

कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमदाग थाना क्षेत्र के अडरा पंचायत के दो लोगो की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी। इसमें झगरबांध गावं के उपेंद्र गंझू 30 वर्ष और उदयपुर गावं के विकाश कुमार गंझू 27 वर्ष का नाम शामिल है । दोनों चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के टूटीलावा मेला देखकर कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे .।लेपोमोड के पास सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गयी ।उदयपुर के ग्रामीणों ने बताया जाता है कि उपेंद्र गंझू का घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी ।जबकि की विकाश का मौत इलाज के क्रम में हज़ारीबाग़ शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गया।उपेंद्र का शव का पोस्टमार्टम चतरा में जबकि की विकाश का शव का हज़ारीबाग़ शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया ।.घटना के बाद दोनों गांव में मातम छा गया।वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।