Tragic Road Accident in Katkamsandi Claims Two Lives सड़क दुघर्टना में कटकमदाग के दो लोगों की मौत गांव में पसरा मातम, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTragic Road Accident in Katkamsandi Claims Two Lives

सड़क दुघर्टना में कटकमदाग के दो लोगों की मौत गांव में पसरा मातम

कटकमसांडी में एक सड़क दुर्घटना में झगरबांध के उपेंद्र गंझू (30 वर्ष) और उदयपुर के विकाश कुमार गंझू (27 वर्ष) की मौत हो गई। दोनों चतरा जिले के टूटीलावा मेले से लौट रहे थे। उपेंद्र की मौके पर ही मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 20 March 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुघर्टना में कटकमदाग के दो लोगों की मौत गांव में पसरा मातम

कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमदाग थाना क्षेत्र के अडरा पंचायत के दो लोगो की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी। इसमें झगरबांध गावं के उपेंद्र गंझू 30 वर्ष और उदयपुर गावं के विकाश कुमार गंझू 27 वर्ष का नाम शामिल है । दोनों चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के टूटीलावा मेला देखकर कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे .।लेपोमोड के पास सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गयी ।उदयपुर के ग्रामीणों ने बताया जाता है कि उपेंद्र गंझू का घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी ।जबकि की विकाश का मौत इलाज के क्रम में हज़ारीबाग़ शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गया।उपेंद्र का शव का पोस्टमार्टम चतरा में जबकि की विकाश का शव का हज़ारीबाग़ शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया ।.घटना के बाद दोनों गांव में मातम छा गया।वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।