Unseasonal Rain and Hailstorm Devastate Farmers Crops in Katkamusandi बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का हुआ भारी नुक्सान, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsUnseasonal Rain and Hailstorm Devastate Farmers Crops in Katkamusandi

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का हुआ भारी नुक्सान

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जेठुआ फसलों का भारी नुकसान हुआ है । किसानों ने तरबुज , टमाटर , स्ट्रोबेरी, कद्दू ,खीरा जैसे कई अन्य फसल लगायी है जो अत्य

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 11 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का हुआ भारी नुक्सान

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जेठुआ फसलों का भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने तरबुज, टमाटर, स्ट्रोबेरी, कद्दू ,खीरा जैसे कई अन्य फसल लगायी है जो अत्यधिक बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हो गया है। किसान इस नुकसान से काफी चिंतित हैं । किसान कविन्दर यादव , महेन्द्र साव का कहना है कि महंगाई की इस मार में अपने जीविकोपार्जन के लिए कर्ज महाजन कर ऊंचे दामों पर बीज खरीदते हैं ताकि आय के श्रोत में इजाफा हो और घर परिवार का जीवन शैली को सुधारा जाय। लेकिन प्रकृति के इस मार से हम सभी किसानों का सपना चकनाचूर हो गया। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से सैकड़ों एकड़ जमीन पर जेठुआ फसल पूर्ण रुप से बर्बाद हो गया है । किसानों ने सरकार से इस नुकसान का भरपाई करने के लिए क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग की है । बताया जाता है कि कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में मंगलवार के दोपहर से ही मौसम ने अचानक करवट ली। जिसके बाद तेज गड़गड़ाहट के साथ घने बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गई। मंगलवार को लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई और फिर खेतों में पानी भर गया। जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुचा।बारिश के दौरान कई जगहों पर पेड़ और बिजली का खंभा भी गिर गया था । कटकमसांडी बस्ती स्थित प्रसिद्ध भगवती मंदिर परिसर में एक बड़ा नीम का पेड़ गिर गया था। जिससे मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था । इसके बाद बुधवार को भी आंधी तूफान बारिश और ओलावृष्टि हुई । जिससे किसानों का सारा फसल नष्ट हो गया ।दो दिनों के लगातार बारिश होने से किसानों का सपना चकनाचूर हो गया ।बारिश के कारण कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई। ग्रामीणों का कहना है कि मौसम का यह अचानक बदलाव खेतों और आम जनजीवन पर असर डाला है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।