जमशेदपुर:चारधाम यात्रा के नाम पर लोगों को झांसा दे रहे साइबर ठग,झटके में खाता खाली
- उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत भले ही कुछ ही दिनों बाद होनी है, लेकिन साइबर ठगों ने पहले ही अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। श्रद्धालुओं की आस्था और यात्रा की तैयारी को भुनाते हुए साइबर अपराधी अब उन्हें फर्जी पैकेज,टिकट और पास बुकिंग के नाम पर ठगने लगे हैं।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत भले ही कुछ ही दिनों बाद होनी है, लेकिन साइबर ठगों ने पहले ही अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। श्रद्धालुओं की आस्था और यात्रा की तैयारी को भुनाते हुए साइबर अपराधी अब उन्हें फर्जी पैकेज,टिकट और पास बुकिंग के नाम पर ठगने लगे हैं।
साइबर सेल को अबतक दो दर्जन से अधिक शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। ठगों द्वारा लोगों के मोबाइल पर आकर्षक यात्रा पैकेजों से संबंधित मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिनमें एक लिंक दिया होता है। जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है,वह फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाता है,जहां उसे हेलीकॉप्टर सेवा,होटल बुकिंग,यात्रा पास आदि के नाम पर फर्जी बुकिंग का झांसा दिया जाता है।
लिंक पर क्लिक करते ही खाते से रुपये की निकासी हो जाती है। इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। साइबर ठग चारधाम यात्रा के नाम पर उम्रदराज लोगों को निशाना बना रहे हैं। अबतक पुलिस 26 फर्जी वेबसाइट को बंद करा चुकी है,जो चारधाम यात्रा के नाम पर अवैध पैसे वसूल रही थी। ठगी के मामले सामने आने के बाद पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग कर के ही बुकिंग करें। अनजान लिंक पर गलती से भी क्लिक न करें। सतर्कता से ही बचाव संभव हैं।
मानगो के एक व्यक्ति को भी इसी तरह का एक मैसेज आया था। उन्होंने दिए गए लिंक पर क्लिक किया तो उनके मोबाइल में एक एप डाउनलोड हो गया। इसके बाद उनके मोबाइल पर रुपये कटने के मैसेज आने लगे। उन्होंने तत्काल फोन बंद कर दिया। तबतक खाते से 15079 रुपये कट चुके थे।