14 Doctors to Join MGM Hospital on April 3 Addressing Staffing Shortage तीन अप्रैल को एमजीएम को मिलेंगे 14 डॉक्टर, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur News14 Doctors to Join MGM Hospital on April 3 Addressing Staffing Shortage

तीन अप्रैल को एमजीएम को मिलेंगे 14 डॉक्टर

एमजीएम अस्पताल को 3 अप्रैल को 14 नए डॉक्टर मिलेंगे, जिससे मरीजों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। पहले से डॉक्टरों की कमी का सामना कर रहे अस्पताल में ये डॉक्टर सर्जरी, मेडिसिन, गायनी, और अन्य विभागों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 30 March 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
तीन अप्रैल को एमजीएम को मिलेंगे 14 डॉक्टर

एमजीएम अस्पताल को तीन अप्रैल को 14 डॉक्टर मिलेंगे। इससे अस्पताल के मरीजों को सुविधा मिलेगी। एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पहले से है। एक साल में कई डॉक्टरों को यहां से दूसरी जगह तबादला कर भेज दिया गया तो वहीं कुछ लोग सेवानिवृत्त हो गए। इनका भार पीजी और इंटर्न डॉक्टरों पर पड़ता है। तीन महीने पहले पीजी के 14 डॉक्टरों को भी राज्य के विभिन्न जिलों में भेज दिया गया था। इसके कारण मरीजों को भी डॉक्टरों की कमी का सामना करना पड़ता है। लेकिन एक अप्रैल से 14 पीजी के ये डॉक्टर एमजीएम को मिल जाएंगे। हालांकि छुट्टी के कारण ये लोग तीन अप्रैल से योगदान करेंगे। इन 14 डॉक्टरों में सर्जरी, मेडिसिन, गायनी, हड्डी रोग, शिशु रोग, चर्म रोग, ईएनटी, नेत्र आदि सभी विभागों में एक-दो डॉक्टर मिलेंगे। इससे सभी विभागों में मरीजों को डॉक्टरों की कमी दूर होगी। हालांकि डॉक्टरों का एक अन्य बैच को बाहर भेजा जा सकता है। इसकी सूची भी तैयार की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।