जेएच तारापोर स्कूल का वार्षिक सम्मान समारोह
जेएच तारापोर स्कूल का वार्षिक सम्मान समारोह गुरुवार को मनाया गया। 2024-2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। नैतिक दृढ़ता...
जेएच तारापोर स्कूल का वार्षिक सम्मान समारोह रिकग्निशन डे गुरुवार को मनाया गया। इस कार्यक्रम में साल 2024 - 2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। इस कार्यक्रम में छात्राओं को अपनी शैक्षणिक योग्यता के अलावा अन्य क्षेत्रों, जैसे नैतिक दृढ़ता , सदआचरण एवं जिम्मेदार छात्रा आदि में भी उनकी उपलब्धियों के लिए भी पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । प्राइमरी स्कूल के सभी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कक्षा 5 ‘अ की छात्रा, “ भव्या शक्ति ” को पुरस्कृत किया गया। सभी ने तालियों द्वारा छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।