बिरसानगर में पूर्व टाटास्टीलकर्मी के घर चोरी में एक गिरफ्तार
बिरसानगर जोन नम्बर-6 स्थित मकान का ताला तोड़कर करीब पांच लाख की चोरी में एक युवक गिरफ्तार। मकान मालिक दिल्ली में थे। पड़ोसी ने देखरेख की जिम्मेदारी ली थी। युवक का नाम जोसेफ है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

बिरसानगर जोन नम्बर-6 होल्डिंग नंबर 277बी स्थित मकान का ताला तोड़कर करीब पांच लाख की चोरी के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह बिरसानगर का ही निवासी है। उसका नाम जोसेफ है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मकान के मालिक टेल्को कंपनी के रिटायर्ड कर्मी देवेंद्र सिंह इलाज कराने पिछले 4 महीने से परिवार के साथ दिल्ली गए हुए थे। घर की देखरेख का जिम्मा उन्होंने पड़ोसी रामकृष्ण राव को दिया था। सोमवार रात 2 बजे बस्ती के युवकों ने सूचना दी कि घर का सामान बाहर रखा हुआ है। इसके बाद बाद वे पहुंचे तो मुख्य दरवाजा सहित तीन कमरे का ताला टूटा पाया। वहीं, तीनों कमरे के अलमारी और बॉक्स पलंग का सामान बिखरा था। घर का इनवर्टर बाहर रखा हुआ था। उन्होंने सूचना बिरसानगर थाना को दी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।