नशे के खिलाफ अभियान, 13 जगहों पर छापा
डीजीपी एमवी राव के आदेश पर पूरे झारखंड में नशे के खिलाफ दो दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शहर के 13 शराब अड्डों पर छापेमारी की...

डीजीपी एमवी राव के आदेश पर पूरे झारखंड में नशे के खिलाफ दो दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शहर के 13 शराब अड्डों पर छापेमारी की गयी। पूर्वी सिंहभूम जिले में एसएसपी के निर्देश पर रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। अन्य थाना क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान शराब बरामद होने की सूचना नहीं है। उलीडीह, गोविंदपुर, बिरसानगर, कदमा, सोनारी, परसूडीह, बिष्टूपुर, बर्मामाइंस समेत सभी थाना छेत्रों में भारी पुलिस फोर्स के साथ अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी की गई। पुलिस ने सीतारामडेरा इलाके में मादक पदार्थ बेचने की सूचना पर भी छायानगर में दबिश दी, लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।