काव्य कलश में कवियों ने रचनाओं से श्रोताओं को किया भावविभोर
सिंहभूम जिला में मासिक काव्य कलश एवं हिन्दी साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें माखनलाल चतुर्वेदी और राहुल सांकृत्यायन की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन से शुरूआत हुई और 47 कवियों ने...

सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन एवं तुलसी भवन की ओर से संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक काव्य कलश सह हिन्दी साहित्य के दो महान साहित्यकारों माखनलाल चतुर्वेदी और राहुल सांकृत्यायन की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। आयोजन से न केवल कवियों की भावनाओं को मंच मिला, बल्कि साहित्यिक धरोहर को पुनः जागृत करने का अवसर भी बना। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। सरस्वती वंदना उपासना सिन्हा ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण में तुलसी भवन के मानद महासचिव डॉ. प्रसेनजीत तिवारी ने आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता सुभाष चंद्र मूनका ने की, जबकि संचालन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष कैलाशनाथ शर्मा गाजीपुरी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राम नंदन प्रसाद ने प्रस्तुत किया। माखनलाल चतुर्वेदी की साहित्यिक यात्रा और योगदान को नीता सागर चौधरी ने सराहनीय रूप से प्रस्तुत किया। वहीं, राहुल सांकृत्यायन के विचारों और लेखनी पर वसंत जमशेदपुरी तथा माधुरी मिश्रा ने सारगर्भित परिचय साझा किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र काव्य कलश में कुल 47 कवियों ने रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर किया। संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी विशेष रूप से मंचासीन रहे। आयोजन में साहित्य समिति के सचिव डॉ. अजय कुमार ओझा, प्रसन्न वदन मेहता, डॉ. अरुण कुमार शर्मा, वीणा भूषण, उषा चावला की सक्रिय उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ, जो साहित्य और देशभक्ति का अद्भुत समन्वय प्रस्तुत करता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।