CM Launches Enrollment Process for Excellence Schools with Special Monitoring सीएम स्कूल में हर दो माह में विद्यार्थियों की पढ़ाई की होगी समीक्षा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCM Launches Enrollment Process for Excellence Schools with Special Monitoring

सीएम स्कूल में हर दो माह में विद्यार्थियों की पढ़ाई की होगी समीक्षा

मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू की है। स्कूलों को 18 अप्रैल तक शत-प्रतिशत नामांकन का निर्देश दिया गया है। शैक्षणिक गुणवत्ता की निगरानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 11 April 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
सीएम स्कूल में हर दो माह में विद्यार्थियों की पढ़ाई की होगी समीक्षा

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्कूलों को 18 अप्रैल तक शत-प्रतिशत नामांकन लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ शैक्षिक गुणवत्ता के लिए भी इस बार मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय को विशेष निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इन स्कूलों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी अलग से दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अब वह हर दो महीने में सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस के शैक्षणिक क्रियाकलाप की समीक्षा करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वह इन स्कूलों में हो रही पढ़ाई की निगरानी करेंगे। उन्हें हर 2 महीने के अंतराल में यह जांचने की जिम्मेदारी दी गई है कि संबंधित कक्षाओं के सिलेबस की पढ़ाई समयबद्ध तरीके से पूरी की जा रही है अथवा नहीं। चूंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की इन स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर विशेष नजर है, इसलिए इन स्कूलों के सिलेबस का फॉलोअप करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को हर 2 महीने में समीक्षा बैठक करने को कहा गया है। इसी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी बीच-बीच में इन स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षकों के लेसन प्लान का चार्ट भी जांचेंगे और यह देखेंगे कि शिक्षक निर्धारित समय अवधि के अनुरूप सिलेबस के हिसाब से लेसन प्लान बनाकर कक्षाएं ले रहे हैं अथवा नहीं। ऐसा नहीं करने पर शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

सीबीएसई से संबद्ध हैं उत्कृष्ट विद्यालय

मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पूरी तरह सीबीएसई पैटर्न पर संचालित होते हैं। प्रथम चरण में 80 स्कूल सुचारू रूप से चलाए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के मुताबिक आने वाले एक साल में इनकी संख्या दोगुनी हो जाएगी। इस विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर योग्य शिक्षकों के चयन तक में खास ख्याल रखा जाता है। हर स्कूल में लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, मैथ्स लैब, पुस्तकालय के साथ-साथ स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है। साथ ही साथ छात्रों के शारीरिक विकास के लिए हर विद्यालयों में खेलकूद की पूरी सुविधा की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।