बिरसानगर में करम पूजा की धूम
जमशेदपुर के बिरसानगर संडे मार्केट में आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा करम पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें झाड़ग्राम की झूमर पार्टी द्वारा रंगारंग...

जमशेदपुर, प्रमुख संवाददाता बिरसानगर जोन नंबर 9 में शुक्रवार को आदिवासी कुड़मी समाज की बिरसानगर-टेल्को नगर समिति की ओर से बिरसानगर संडे मार्केट में करम पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर झाड़ग्राम की झूमर पार्टी पिंकी महतो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में हुड़लुंग, लुआबासा, बनडीह एवं बिरसानगर के कई जोन से काफी संख्या में महिलाएं एवं बच्चियों के साथ समाजकर्मी भी मौजूद रहे। इनमें प्रकाश महतो, जिला सदस्य संजय महतो, सक्रिय सदस्य उदित महतो, जुगल मुंडा, श्याम सुन्दर महतो, राजू महतो, सुजीत महतो, पद्मावती महतो, जिलापी महतो, सुनीता महतो, बासनति महतो, रेनुका महतो आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।