East Singhbhum District Aims for TB-Free Panchayats by 2030 एक वर्ष में 25 पंचायत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsEast Singhbhum District Aims for TB-Free Panchayats by 2030

एक वर्ष में 25 पंचायत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य

पूर्वी सिंहभूम जिले की 25 पंचायत को 1 वर्ष में टीबी मुक्त करने की योजना है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की खोज और जांच का अभियान शुरू किया है। राज्य टीबी पदाधिकारी ने टीबी अस्पताल में बैठक की और रोगियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 12 April 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
एक वर्ष में 25 पंचायत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य

पूर्वी सिंहभूम जिले की 25 पंचायत को एक वर्ष में टीबी मुक्त करना है। स्वास्थ्य विभाग में मरीजों की खोज व जांच का अभियान शुरू है, ताकि केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार, 2030 तक जिला टीबी मुक्त हो जाए। टीबी नियंत्रण को लेकर शुक्रवार को राज्य टीबी पदाधिकारी डॉ. कमलेश कुमार व दो अन्य शहर पहुंचे। उन्होंने टीबी अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश केसरी के साथ बैठक कर अभियान की जानकारी ली। वहीं, टीबी मुक्त 12 पंचायत पर लगातार नजर रखने का सुझाव दिया, ताकि अन्य कोई पीड़ित न हो। वहीं, रोगियों की जांच, इलाज, पोषण व्यवस्था समेत टीबी मुक्त पंचायत और स्वस्थ होने वालों को टीबी चैंपियन बनाने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान स्कूलों व पंचायत भवन में शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने और संदिग्ध मरीजों को खोजने का आदेश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।