RDS Cultural Fest Approved at Ramdayalu Singh College आरडीएस कॉलेज में 29 से होगा कल्चरल फेस्ट, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRDS Cultural Fest Approved at Ramdayalu Singh College

आरडीएस कॉलेज में 29 से होगा कल्चरल फेस्ट

मुजफ्फरपुर में रामदयालु सिंह महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति की बैठक में 29 और 30 अप्रैल को आयोजित होने वाले दो दिवसीय आरडीएस कल्चरल फेस्ट के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस महोत्सव में छात्र-छात्राएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 12 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
आरडीएस कॉलेज में 29 से होगा कल्चरल फेस्ट

मुजफ्फरपुर। रामदयालु सिंह महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति ‘विरासत की बैठक प्राचार्य डॉ. अनीता सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें 29 और 30 अप्रैल को दो दिवसीय आरडीएस कल्चरल फेस्ट के आयोजन के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राएं विभिन्न कलात्मक विधाओं यथा-नृत्य, संगीत, अभिनय, भाषण, डिबेट आदि में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। प्राचार्या ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं विरासत के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। इससे उनके भीतर की प्रतिभा को निखरने का अवसर मिल रहा है। मौके पर विरासत के संयोजक डॉ. नीरज कुमार मिश्र, डॉ. रजवी, डॉ. रजनीकांत पांडे, डॉ. सारिका चौरसिया, डॉ. प्रियंका दीक्षित, डॉ. अनुराधा पाठक, डॉ. वंदना शर्मा एवं डॉ. पूनम कुमारी ने विचार रखे। संयोजक डॉ. नीरज कुमार मिश्र ने बताया कि छात्र-छात्राओं के विभिन्न विधाओं में मार्गदर्शन के लिए निर्देशक के रूप में विभिन्न विभागों के शिक्षक रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।