जूनियर सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 18 को
पूर्वी सिंहभूम सॉफ्टबॉल एसोसिएशन द्वारा 16 मई को बैठक के बाद, 17 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के लिए जूनियर अंडर-17 का चयन ट्रायल रविवार को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित किया जाएगा। चयनित...

पूर्वी सिंहभूम सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में जूनियर अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल होगा। इसके माध्यम से जिले की जूनियर सॉफ्टबॉल टीम का गठन होगा, जो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चंडीगढ़ में 29 मई से होने वाली नेशनल जूनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। सभी महाविद्यालयों, प्लस टू विद्यालयों, क्लबों और संस्थानों के योग्य एवं इच्छुक खिलाड़ियों से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया गया है। प्रतिभागियों की उम्र 17 वर्ष से कम होनी चाहिए। खिलाड़ियों को आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है।
ट्रायल की तैयारी को लेकर 16 मई को बैठक हुई, जिसमें आयोजन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सब जूनियर वर्ग के चयन ट्रायल का भी निर्णय लिया गया और आयोजन की जिम्मेदारी दयाल सिंह मेहरा को सौंपी गई। बैठक को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, सचिव, कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा, संयुक्त सचिव दयाल सिंह मेहरा समेत अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।