आनंद मार्ग के सहयोग से 5 मोतियाबिंद रोगियों का फेंको ऑपरेशन
जमशेदपुर में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम और पूर्णिमा नेत्रालय ने गदरा शिव मंदिर के पास मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 28 लोगों की आंखों की जांच की गई और 5...
जमशेदपुर। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गुरुवार को गदरा शिव मंदिर के पास आनंद मार्ग जागृति में एक मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में लगभग 28 लोगों के आंखों का जांच हुआ एवं 5 मोतियाबिंद रोगी चिन्हित हुए जीनका ऑपरेशन कल 25 अप्रैल को पूर्णिमा नेत्रालय में को पुर्णिमा नेत्रालय तमुलिया में किया जाएगा। जो रोगी ऑपरेशन होकर पूर्णिमा नेत्रालय से आज गदरा आए उन लोगों को चश्मा पहना कर उनका स्वागत किया गया। आनंद मार्ग ने आयुष्मान एवं राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से लगभग 28 लोगों का आंखों का जांच गदरा शिव मंदिर के पास आनंद मार्ग जागृति में किया गया। गदरा के रहने वाले 5 मोतियाबिंद रोगी चिन्हित हुए। जो रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित हुए उनका मोतियाबिंद मेच्योर्ड हो चुका था कल रोगियो का पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। 1 मई बृहस्पतिवार को आनंद मार्ग जागृति, गदरा शिव मंदिर के पास आंखों की बीमारी के लिए जांच शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से 1 बजे तक किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।