Grand Finale of National Dance Festival Held in Bistupur with Spectacular Performances मागे महोत्सव में डांस का धमाल, थिरकते रहे लोग, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsGrand Finale of National Dance Festival Held in Bistupur with Spectacular Performances

मागे महोत्सव में डांस का धमाल, थिरकते रहे लोग

बिष्टूपुर के गोपाल मैदान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मागे महोत्सव का भव्य समापन हुआ। अंतिम दिन विभिन्न डांस क्रू टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें भारत की पहली गर्ल्स डांस क्रू यो हाईनेस का लाइव...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 10 March 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
मागे महोत्सव में डांस का धमाल, थिरकते रहे लोग

बिष्टूपुर के गोपाल मैदान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मागे महोत्सव का भव्य समापन रविवार को हुआ। अंतिम दिन बिगेस्ट डांस चैलेंज ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आई विभिन्न डांस क्रू टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में टीडीडी ग्रुप (कदमा), द स्वैग फैम (धनबाद), सीआरसीआई क्रू (धनबाद), गुमनाम अग्नि क्रू (रांची), द ब्लैज क्रू (पुरुलिया), टीम वन क्रू (ओडिशा) और जीरो क्रू (धनबाद) जैसी नामी टीमों ने जबरदस्त डांस मूव्स से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इसके अलावा दिल्ली के योगीहीमू, मुंबई के किशन औजी और अजय शर्मा ने भी शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा भारत की पहली गर्ल्स डांस क्रू यो हाईनेस का लाइव परफॉर्मेंस, जिन्होंने ब्रिटेन गॉट टैलेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। उनके कार्यक्रम ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा टॉलीवुड कलाकार विशाल और तान्या कुमारी ने भी शानदार परफॉरमेंस दिया। कलाकारों ने जोहार झारखंड के उद्घोष के साथ अपनी प्रस्तुति का आगाज किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा थे। उन्होंने आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह महोत्सव कला, संस्कृति और नई पीढ़ी को जागरूक करने में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं विशिष्ट अतिथियों में सांसद विद्युतवरण महतो, रायरंगपुर विधायक जोलेन बारदा और एबीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार पीयूष उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रांची की गुमनाम अग्नि क्रू की युवतियों द्वारा प्रस्तुत कारी कारी रैना गीत पर नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं, केंद्रीय युवा सरना समिति खूंटी के कलाकारों ने मुंडारी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। राकेश मछुआ ने अपनी सोलो परफॉरमेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया गया। वहीं, कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्टॉल पर खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी। दर्शकों ने पारंपरिक हस्तशिल्प, वस्त्र और अन्य सामग्रियों की खरीदारी कर मेले का आनंद उठाया।

पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित

कक्षा 1 से 4: हिमांशु कुमार (प्रथम), आयुष हलधर (द्वितीय), सौम्या दास (तृतीय)

कक्षा 5, 6 और 7: फूलमणि हेंब्रम, स्वाति चौधरी

कक्षा 8, 9 और 10: खुशबू कुमारी महतो, वैष्णवी

कक्षा 11 और 12: सौमित्र महतो, शुभम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।