चीन की स्टील आयात पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाए सरकार : चैम्बर
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने केंद्रीय वित्तमंत्री को पत्र लिखकर चीन से आयातित इस्पात पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाने की मांग की है। चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि सस्ती चीनी इस्पात के कारण भारतीय...

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को चीन से आयातित इस्पात पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाने का आग्रह करते हुए पत्र लिखा है। यह जानकारी महासचिव मानव केडिया ने दी। पत्र में चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा है कि देश की इस्पात कंपनियां सस्ती चीनी इस्पात के कारण अपने अस्तित्व की समस्या से जूझ रहीं हैं। उनके उत्पादों की बिक्री घटती जा रही है। चीनी कंपनियों के पास बहुतायात में तैयार इस्पात स्टॉक है। वे अपने इस्प्पात को सस्ते दामों में दूसरे देशों में बेच रहे हैं। चीनी कंपनियां भारत में इस्पात को सस्ते दामों में बेच कर अपना स्टॉक कम कर रहे हैं। चीनी इस्पात को देश की जरूरतमंद कंपनियां ज्यादा खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही हैं और भारत की कंपनियों को अपना उत्पादन घटाना पड़ रहा है। छोटे इस्पात उद्योग बंद होने के कगार पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।