सेमीफाइनल में मोहन बागान से हारी जेएफसी
जमशेदपुर एफसी रिजर्व टीम का शानदार प्रदर्शन आरएफडीएल 2024-25 में सेमीफाइनल में मोहन बागान सुपर जायंट्स के खिलाफ 5-1 की हार के साथ समाप्त हुआ। हालांकि, पहले हाफ में 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद, मोहन...

रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करने वाली जमशेदपुर एफसी रिजर्व टीम का विजयी अभियान सेमीफाइनल में मोहन बागान सुपर जायंट्स के खिलाफ 5-1 की हार के साथ थम गया। अब जमशेदपुर एफसी तीसरे स्थान के मुकाबले में 14 अप्रैल को एफसी गोवा का सामना करेगी। मैच की शुरुआत में जमशेदपुर एफसी ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 13वें मिनट में बढ़त हासिल की। फारवर्ड बिवन ज्योति लस्कर ने मोहन बागान की रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठाते हुए शानदार बाएं पैर से गोल दागा। हालांकि, मोहन बागान ने तेजी से वापसी की। 18वें मिनट में साहिल इनामदार ने लेइमपोकपम शिबाजीत सिंह के क्रॉस पर हेडर के जरिए बराबरी दिला दी। इसके बाद मोमेंटम पूरी तरह मोहन बागान के पक्ष में चला गया और उन्होंने हाफ टाइम से पहले दो और गोल दागे। 22वें मिनट में लोइतोंगबाम तैसन सिंह और 39वें मिनट में सेर्तो वॉर्नेलिन कॉम ने गोल कर पहले हाफ में 3-1 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में जमशेदपुर एफसी वापसी की कोशिश में जूझती रही, लेकिन मोहन बागान ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। 72वें मिनट में सेर्तो वॉर्नेलिन कॉम ने लंबी दूरी से शानदार गोल कर अपना दूसरा गोल किया, और इसके छह मिनट बाद शिबम मुंडा ने गोल कर स्कोर 5-1 कर दिया। हालांकि, हार के बावजूद यह टूर्नामेंट जमशेदपुर एफसी की युवा टीम के लिए यादगार रहा। उन्होंने अपने ग्रुप में टॉप किया और कई प्रभावशाली प्रदर्शन किए। टीम अब एफसी गोवा के खिलाफ तीसरे स्थान के मुकाबले में जीत के साथ अभियान का अंत करने की कोशिश करेगी। एफसी गोवा को अपने सेमीफाइनल में क्लासिक एफए के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।